England vs Australia, Mark Wood Sets New Record At Headingley Test With Ball: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंदों की रफ्तार का जादू देखने को मिला. शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में हार के बाद इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में 3 बदलाव का फैसला लिया. इसमें जेम्स एंडरसन की जगह पर टीम में मार्क वुड को शामिल किया गया. वुड की गिनती मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती है. अपनी रफ्तार का कमाल वुड ने अपने पहले ही ओवर से दिखाया जिसमें उन्होंने 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद को फेंका.


मार्क वुड की तेज गति से आती गेंदों का जवाब हेडिंग्ले की पिच पर कंगारू टीम के बल्लेबाजों के पास नहीं दिख रहा था. वुड ने अपना पहला शिकार ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बनाया. जिनको 152 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वुड ने गेंद फेंकते हुए उनके स्टंप्स बिखेर दिए.


पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को 263 के स्कोर पर समेटने में वुड की गेंदबाजी ने काफी अहम भूमिका अदा की. ख्वाजा के अलावा वुड ने एलेक्स कैरी, मिचल स्टार्क, पैट कमिंस और टॉड मर्फी को भी अपना शिकार बनाया. मार्क वुड ने 11.4 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 34 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.






हेडिंग्ले के मैदान पर फेंका सबसे तेज ओवर


हेडिंग्ले टेस्ट में मार्क वुड की गेंदों की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले ही ओवर में 90 मील प्रति घंटा से अधिक की गति से गेंदों को फेंका. वुड के पहले ओवर में गेंदों की रफ्तार, 91, 93, 95, 93, 94 और 93 मील प्रति घंटा थी. इस तरह वुड हेडिंग्ले के मैदान अब तक का सबसे तेज ओवर फेंकने में कामयाबी हासिल की.


इसके अलावा एशेज में इंग्लैंड में खेले गए साल 2006 के बाद मुकाबलों में वुड के पहले स्पेल में गेंदों की रफ्तार की औसत गति दूसरी सबसे तेज थी. इस मामले में पहले नंबर पर भी वुड ही हैं, जब उन्होंने साल 2021 में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपने एक स्पेल के दौरान 93.41 मील प्रति घंटा की औसत गति के साथ गेंदों को फेंका था. वहीं इस टेस्ट में उनके पहले स्पेल की औसत गति 92.9 मील प्रति घंटा थी.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखीं झूलन गोस्वामी, टीम इंडिया से की 2011 वर्ल्ड कप जैसी उम्मीद