द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मार्कस स्टोइननिस एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, इस लीग में ओवल इनविन्सिबल्स के खिलाफ स्टोइस ने ऐसी हरकत की जिसके बाद से उसकी जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि उनके लिए राहत की बात यह है कि उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.

पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन पर उठाए थे सवालदरअसल, द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउथर्न ब्रेव के लिए खेल रहे मार्स स्टोइनिस पाकिस्तान के युव तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की एक शार्ट बॉल पर आउट हो गए थे. आउट होकर जब वह पवेलियन के ओर लौट रहे थे तो उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर आरोप लगाए थे. हालांकि मार्कस के इस घटना के बाद औपचारिक रूप से कोई सजा नहीं दी जाएगी. इस मैच में स्टोइनिस ने हसनैन के बॉलिंग एक्शन की नकल की थी. इस वजह से मैच रेफरी ने स्टोइनिस को बुलाया भी था.

स्टोइनिस ने नहीं किया डिसिप्लिनरी कोड का उल्लंघनहालांकि मैच रेफरी और मैच अधिकारियों ने पाया कि मार्कस स्टोइनिस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के किसी डिसिप्लिनरी कोड का उल्लंघन नहीं किया है. इसलिए उनके खिलाफ किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बता दें की पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसनैन को उनके एक्शन के लिए बिग बैश ली में भी निलंबित कर दिया गया था. पर उन्होंने जून में नए एक्शन के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. इस समय इंग्लैंड में द हंड्रैड क्रिकेट लीग चल रहा है. इस लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हर दिन खेले जा रहे हैं.   

यह भी पढ़ें:

Shubman Gill बोले- अच्छा ही हुआ केकेआर ने मुझे रिटेन नहीं किया

IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, वरना हो सकता है बड़ा उलटफेर