Manoj Tiwary Aakash Chopra: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हाल ही में गौतम गंभीर पर अपनी टिप्पणियों पर सफाई दी है. यह सफाई आकाश चोपड़ा द्वारा तिवारी पर गंभीर की आलोचना करने के चलन में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद आई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 से भारत के बाहर होने के बाद गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठे थे और इसी बीच तिवारी का बयान आया है.
मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने आकाश चोपड़ा द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. तिवारी ने एक इंटरव्यू में गंभीर को लेकर कुछ कठोर बातें कही थीं, तिवारी ने पहले गंभीर को 'ढोंगी' कहा था. आकाश चोपड़ा ने दावा किया कि मनोज तिवारी ने लाइमलाइट में आने और पब्लिसिटी बटोरने के इरादे से गौतम गंभीर को निशाना बनाया था.
मनोज तिवारी ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, "आकाश भाई ने दो बातें कहीं. मुझे यकीन है कि उन्होंने पूरा इंटरव्यू नहीं देखा होगा, जो करीब 20 मिनट लंबा था. शायद उन्होंने सिर्फ कुछ पंक्तियां देखीं और उसी पर प्रतिक्रिया दी. मैं इस गलतफहमी को दूर करना चाहता हूं."
उन्होंने कहा कि उनका आकाश चोपड़ा से कोई निजी झगड़ा नहीं है और वे सिर्फ इस गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं. मनोज तिवारी ने कहा, "मैं उनका और उनकी ईमानदार राय का सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं भी गंगा में हाथ धो रहा हूं, जैसा कि अन्य लोग गंभीर की आलोचना कर रहे हैं."
मनोज तिवारी ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, "मुझे गंगा में हाथ धोने की जरूरत नहीं है. गंगा पास ही है, मैं जब चाहूं हाथ धो सकता हूं, लेकिन मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मैं नहीं जानता कि लोग क्या कह रहे हैं क्योंकि मैं ट्रैक नहीं रख रहा हूं."
यह भी पढ़ें:
Yograj Singh: कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और...