मनीष पांडे भी उन भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए जिनकी शादी हो चुकी है. मनीष पांडे ने सोमवार को दक्षिण फील्मों की अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से शादी कर ली. मनीष और अश्रिता ने मुंबई में शादी की. मनीष पांडे ने अपनी कप्तानी ने जिस दिन कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बनाया उसके ठीक अगले दिन ही उन्होंने शादी कर ली. अश्रिता तमिल फिल्मों में एक्ट्रेस हैं और उन्होंने फेम तब पाया जब उन्होंने उधायम NH4 में सिद्दार्थ के साथ काम किय था. अश्रिता और भी फिल्मों में काम कर चुकी है.


उन्होंने मैच के बाद खुद बताया कि वह सोमवार को शादी करने जा रहे हैं. पांडे वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू हो रही टी-20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. मनीष पांडे ने कहा, "भारत की अगली सीरीज को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन इससे पहले मेरे लिए एक और महत्वपूर्ण सीरीज है. कल (सोमवार) को मैं शादी कर रहा हूं."



अपनी शादी से पहले तमिलनाडु के खिलाफ फाइनल में पांडे ने 45 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर कर्नाटक का स्कोर 20 ओवर में 180 रन पहुंचाया. इस पारी में उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए. कर्नाटक ने तमिलनाडु को एक रन से हराकर खिताब जीता.

तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अश्रिता इंद्रजीत, उधयम एनएच4 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांडे ने बैट से दमदार प्रदर्शन किया और 45 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. ऐसे में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. टीम अंत में 1 रनों से जीत गई.