भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को रांची में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने रिकॉर्ड 135 रनों की शानदार पारी खेली. 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने विराट कोहली ने 120 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. विराट की इस शानदार पारी पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने जो कहा, वो वायरल हो गया. 

Continues below advertisement

आज भी वही भूख, वही जुनून- कोहली के शतक पर वीरेंद्र सहवाग

विराट कोहली के 52वें वनडे शतक पर वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "विराट कोहली ने फिर दिखाया रन बनाना उनके लिए उतना ही आसान है, जितना हमारे लिए चाय बनाना. 52वां वनडे शतक. कोहली रिकॉर्ड का पीछा नहीं कर रहे हैं, रिकॉर्ड कोहली का पीछा कर रहे हैं. आज भी वही भूख, वही जुनून. किंग तो किंग ही रहता है!"

Continues below advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने भी विराट के अंदर रनों की भूख की तारीफ की. उन्होंने कहा, "विराट कोहली के लिए एक और खास दिन. 52वां शतक, अब भी निरंतरता और रनों की भूख के नए मानक तय कर रहे हैं. बहुत बेहतरीन पारी."

वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि विराट कोहली का शतक लगाने के बाद सेलिब्रेशन बताता है कि यह पारी उनके लिए क्या महत्व रखती है. रॉबिन उथप्पा और युजवेंद्र चहल ने भी विराट की बेहतरीन पारी पर प्रतिक्रिया दी है.