मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 7वें मुकाबले को टेक्सास सुपर किंग्स ने 93 रनों से जीत लिया. फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे, जवाब में सिएटल ऑर्कस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (9), काइल मायर्स (0), हेनरिक क्लासेन (0) फ्लॉप रहे और पूरी टीम 60 रनों पर ढेर हो गई.

लीग के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर

मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास का ये दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल ऑर्कस की शुरुआत ही बेहद खराब हुई थी. सबसे पहले दूसरे ओवर में काइल मायर्स बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद डेविड वार्नर 9 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टीव टेलर 4 और फिर कप्तान हेनरिक क्लासेन शून्य पर चलते बने.

27 पर गंवाए 7 विकेट

एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और सिएटल ऑर्कस की पारी का 7वां विकेट 27 के स्कोर पर गिरा, इस समय लगा था कि पूरी टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन जैसे तैसे टीम ने इस आंकड़े को पार किया. हालांकि पूरी टीम 60 रनों पर ढेर हो गई, ये मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.

टेक्सास सुपर किंग्स के लिए जिया उल हक़ मुहम्मद, नांद्रे बर्गर और नूर अहमद ने 3-3 विकेट लिए. जिया उल हक़ मुहम्मद को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स की ये लगातार तीसरी जीत है, वो 6 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स है, उसने भी 3 में से 3 मैच जीते हैं लेकिन उसका नेट रन रेट टेक्सास से बेहतर है.

स्टोइनिस, डेरिल मिचेल ने खेली थी महत्वपूर्ण पारी

सिएटल ऑर्कस की कमान हेनरिक क्लासेन के हाथों में है. मंगलवार को खेले गए इस मैच क्लासेन ने टॉस जीतकर टेक्सास सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. डेवोन कॉनवे ने 13 रन बनाए, कप्तान फाफ डुप्लेसिस 7 रन बनाकर ओबेड मैककॉय की गेंद पर आउट हो गए. डेरिएल मिचेल ने 25, मार्कस स्टोइनिस ने 12 गेंदों पर महत्वपूर्ण 28 रन बनाए. सैतेजा ने 30 रनों की पारी खेली.