नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे पहले सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की काप्तानी छोड़ दी है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. हांलाकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में धोनी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
धोनी के इस फैसले से इंडियन क्रिकेट फैंस को धक्का लगा है. कयास ये लगाए जा रहे थे की धोनी इसी साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम की कमान संभालते रहेंगे.
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने एक बयान में कहा है, "सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई की तरफ से मैं महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय क्रिकेट को दिए उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. उनकी कप्तानी में भारत ने क्रिकेट में नई ऊंचाईयों को छुआ."
धोनी के बाद टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को एकदिवसीय और टी-20 की कमान मिलना लगभग तय है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में 50 ओवरों के विश्व कप में जीत हासिल कर इतिहास रचा था.
धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 289 वनडे और 73 टी-20 मैच खेला है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 59.11 की स्ट्राइक रेट से 4876 रन अपने नाम किया है. जबकि वनडे में 88.80 के स्ट्राइक रेट से 9110 रन बनाए. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में धोनी ने 122.33 की स्ट्राइक रेट से 1112 रन जोड़े हैं.