IPL 2023 Latest News: आईपीएल 2023 के लिए फैंस के साथ-साथ टीमें तैयार हैं. इस टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स समेत सारी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों का एलान कर दिया है. दरअसल, रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान बने रहेंगे. वहीं, आईपीएल 2023 में कई टीमों के कप्तान बदले नजर आएंगे. आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के जिम्मे होगी. जबकि महेन्द्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करते नजर आएंगे.


ये खिलाड़ी होंगे अपनी-अपनी टीमों के कप्तान


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. इससे पहले आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस का पहला सीजन था. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसिस होंगे. आईपीएल 2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसिस थे. जबकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन करेंगे. लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी.


नितीश राणा होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान


वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को आईपीएल 2023 के लिए अपना कप्तान बनाया है. दरअसल, श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. इस वजह से वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा को टीम का कप्तान बनाया है. पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मारक्रम को टीम का कप्तान बनाया है. इसके लिए डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कौन होगा KKR का कप्तान? यह भारतीय खिलाड़ी रेस में सबसे आगे


PAK Vs AFG 3rd T20I Live Streaming: भारत में कैसे देखें पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मजेदार मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल