MUM vs MP Final: मुंबई (Mumbai) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में रणजी ट्रॉफी 2021-22 (Ranji Trophy 2021-22) का फाइनल खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश (MP) की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. मुबंई (Mumbai) के 374 रनों के जवाब में मध्य प्रदेश (MP) 3 विकेट पर 268 रन बना चुकी है. इस तरह मध्य प्रदेश (MP) की टीम मुंबई (Mumbai) के स्कोर से महज 6 रन पीछे है. फिलहाल, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) 67 और आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.


यश दूबे और शुभम शर्मा का शतक


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने अपने कल के स्कोर 1 विकेट पर 123 रनों से आगे खेलना शुरू किया. कल के नाबाद बल्लेबाज यश दूबे (Yash Dube) और शुभम शर्मा (Shubham Sharma) ने शतकीय पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई. शुभम शर्मा (Shubham Sharma) 215 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए, उस वक्त मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का स्कोर 269 रन था. इसके अलावा यश दूबे (Yash Dube) ने 14 चौकों की मदद से 133 रन बनाए.


रजत पाटीदार की तूफानी फिफ्टी


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 44 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं, दूसरे छोड़ पर कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी सेशन बिना किसी नुकसान के निकाल लिया. बहरहाल, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) 106 बॉल पर 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. वह अब तक अपनी पारी में 13 चौके लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: TNPL में Mankading आउट होने के बाद CSK के इस खिलाड़ी ने किया 'अश्लील इशारा', वायरल हुआ वीडियो


IND vs IRE 2022: भारत-आयरलैंड T20 मैच देखने जाएंगे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, VVS Laxman होंगे हेड कोच