India vs South Africa Lungi Ngidi Kagiso Rabada Centurion Test: दक्षिण अफ्रीका के टैलेंटेड युवा गेंदबाज लुंगी एंडिगी और कगीसो रबाडा ने भारतीय पारी को सेंचुरियन में ध्वस्त कर दिया. भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों पर ऑलआउट हो गई. इन दोनों गेंदबाजों ने लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद किसी को भी क्रीज पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. इस पारी में रबाडा ने 3 और एंगिडी ने 6 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही रबाडा ने मोर्ने मोर्कल, जैक कालिस और शॉन पोलाक जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.


भारत के साथ सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रबाडा और एंगिडी ने शानदार गेंदबाजी की. एंगिडी ने 24 ओवरों में 71 रन देते हुए 6 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर निकाले. वहीं रबाडा ने 26 ओवरों में 72 रन देते हुए 3 विकेट झटके. इस प्रदर्शन की बदौलत इन दोनों खिलाड़ियों ने सेंचुरियन में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सेंचुरियन में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रबाडा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं एंगिडी इस लिस्ट में 10वें स्थान पर आ गए हैं. 


सेंचुरियन में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम दर्ज है. स्टेन ने 20 पारियों में 59 विकेट लिए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रबाडा ने महज 11 पारियों में 38 विकेट ले लिए हैं. रबाडा ने मोर्ने मोर्केल, शॉन पोलाक और जैक कालिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में एंगिडी 10वें नंबर पर हैं. 


एंगिडी ने 5 पारियों में 16 विकेट लिए हैं. इस तरह उन्होंने पॉल हैरिस, जेम्स एंडरसन और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. एंगिडी का यह सेंचुरियन में दूसरा बेस्ट परफोर्मेंस है. उन्होंने सेंचुरियन में इससे पहले 2017-18 में 39 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब फिर से उन्होंने सेंचुरियन में रिकॉर्ड बना दिया है.