World Cup 2019: धोनी को रनआउट करने में खुशकिस्मत रहा- गुप्टिल
ABP News Bureau | 12 Jul 2019 07:36 PM (IST)
World Cup 2019: मार्टिन गुप्टिल ने अहम मौके पर धोनी को रनआउट करके मैच का पासा पलट दिया था. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 18 रन से जीत दर्ज की.
World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया की हार में अहम मौके पर महेंद्र सिंह के रन आउट होने ने निर्णायक भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने अपने बेहतरीन थ्रो पर महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट करके विश्व कप सेमीफाइनल का पासा पलट दिया था. लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज का मानना था कि तब किस्मत ने उनका साथ दिया जो गेंद सीधे विकेट पर लग गयी थी. धोनी 49वें ओवर में रन आउट हुए जिससे भारत की बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गये मैच में संभावनाएं भी समाप्त हो गयी. भारत ने यह मैच 18 रन से गंवाया था. गुप्टिल ने आईसीसी के सोशल मीडिया पर जारी किये गये वीडियो में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि गेंद वास्तव में मेरी तरफ आ रही थी. मैं जल्द से जल्द से गेंद के पास पहुंचना चाहता था. एक बार गेंद पर नियंत्रण बनाने के बाद मैंने सोचा कि यह वास्तव में बहुत सीधा है. किस्मत साथ में थी जो सीधा थ्रो विकेटों पर जाकर लगा. हम भाग्यशाली थे जो वह आउट हो गया.'' हालांकि धोनी के रन आउट होने को लेकर एक और विवाद भी सामने आया था. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि जिस वक्त धोनी आउट हुए उस समय न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी 30 गज के घेरे से बाहर थे, जबकि आईसीसी के नियम के मुताबिक तीसरे पॉवरप्ले में 5 खिलाड़ी ही घेरे से बाह हो सकते हैं.