KL Rahul On Krunal Pandya: आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए मिलाजुला रहा है. अब तक इस टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 जीत मिली है, जबिक 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल के साथ टीम के साथी खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी के बीच मजेदार बातचीत हो रही है.


'क्रुणाल पांड्या बहुत बड़े थिंकर टाइप शख्स हैं'


दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या जतिन सप्रू के साथ बात कर रहे हैं. इस वीडियो में केएल राहुल कह रहे हैं कि क्रुणाल पांड्या बहुत बड़े थिंकर टाइप शख्स हैं. क्रुणाल पांड्या ऑफ द फील्ड काफी कुछ सोचते रहते हैं. वहीं, क्रुणाल पांड्या ने भी केएल राहुल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. क्रुणाल पांड्या ने कहा कि केएल राहुल उन्हें काफी शांत और पढ़े लिखे शख्स की तरह लगते हैं... हालांकि, इसके अलावा केएल राहुल के व्यक्तित्व का दूसरा पक्ष भी है.





'केएल राहुल शांत और पढ़े लिखे शख्स की तरह लगते हैं, लेकिन...'


क्रुणाल पांड्या के मुताबिक, इस बात में कोई दोराय नहीं कि केएल राहुल शांत और पढ़े लिखे शख्स की तरह लगते हैं, लेकिन वह जिसके साथ घुलमिल जाते हैं, उनके साथ मस्ती मजाक करने से हिचकते नहीं हैं... साथ ही क्रुणाल पांड्या ने उदाहरण देते हुए कहा कि केएल राहुल मेरे साथ या फिर आथिया के साथ खूब मस्ती-मजाक करते हैं, क्योंकि वह हमारे साथ काफी घुले-मिले हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह हर शख्स के साथ ऐसा करते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: आईपीएल के मैचों में इस्तेमाल होने वाली गेंद की क्या है कीमत और कहां बनती है, जानिए


IPL 2023: रोहित शर्मा को लेकर शेन वॉटसन का हैरान करने वाला बयान, फॉर्म पर उठाया सवाल