IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं. केएल राहुल की चोट गंभीर हैं और उन्हें बेहतर इलाज करवाने के लिए लंदन भेजा गया है. केएल राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में निकोल्स पूरन लखनऊ की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. गुरुवार को एलएसजी ने बयान जारी कर निकोल्स पुरन को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है. हालांकि अभी तक केएल राहुल के नहीं खेलने के बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का हिस्सा भी नहीं होंगे.


बीसीसीआई की ओर से केएल राहुल का फिटनेस अपडेट जारी किया गया है. बीसीसीआई का कहना है कि केएल राहुल की चोट गंभीर है. केएल राहुल की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी बनाए हुए है और उन्हें बेहतर इलान के लिए लंदन भेजा गया है. जल्द ही केएल राहुल की चोट के बारे में सारी बातें साफ हो जाएंगी. लेकिन इस चोट के चलते केएल राहुल धर्मशाला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.


पिछले साल भी चोटिल हुए केएल राहुल


केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा थे. इस मैच में राहुल ने 86 रन की शानदार पारी भी खेली. लेकिन पहले टेस्ट के बाद राहुल चोटिल हो गए. ऐसा दावा किया जा रहा था कि राहुल की चोट गंभीर नहीं है और वह राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट तक टीम में वापसी कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राहुल राजकोट छोड़िए रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने.


केएल राहुल का नहीं खेलना एलएसजी के लिए बड़ा झटका है. राहुल पहले भी चोटिल होने की वजह पिछले सीजन के आधे से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि राहुल ने चोटिल होने के बाद जोरदारा वापसी की और वह भारत के वर्ल्ड कप अभियान का अहम हिस्सा रहे. लेकिन राहुल का आईपीएल के पहले हाफ से बाहर होना उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना को कम करेगा.