Manipal Tigers vs Bhilwara Kings: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन का आगाज़ हो चुका है. शनिवार को हुए पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई थी, जहां गुजरात की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. अब दूसरे मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) आमने-सामने होंगे. भीलवाड़ी किंग्स की कमान इरफान पठान के हाथ में है. वहीं, मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी हरभजन सिंह करते नजर आएंगे.
कब और कहां देखें मुकाबला?लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स पर शाम 7 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा और 7.30 बजे मुकाबला शुरू हो जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?
भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), ओवश शाह, शेन वॉटसन, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी.
मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), रोमेश कालुवितार्णा, लांस क्लूजनर, रियान साइडबॉटम, ब्रेट ली, रतिंदर सोढ़ी, मोहम्मद कैफ, रिकार्डो पॉवेल, शिवकांत शुक्ला, दिलहारा फर्नांडो, स्वप्निल असनोदकर, इमरान ताहिर, डेरेन सैमी, विक्रम सिंह, क्रिस मोफू, कोरी एंडरसन, परविंदर अवाना.
5 अक्टूबर को होगा फाइनललीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, भिलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स शामिल हैं. चारों टीमें ग्रुप स्टेज में 6-6 मैच खेलेंगी. यानी हर दो टीमों के बीच दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. लीग का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...