Saeed Anwar On BCCI: पिछले दिनों कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) तकरीबन 14 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया साल 2008 के बाद पहली बार पड़ोसी मुल्क जाएगी, लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jai Shah) ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बहरहाल, जय शाह ने सुझाव दिया है कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान के बजाय किसी और मुल्क में हो. जय शाह के इस बयान के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


'वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने इंडिया ना जाए पाकिस्तान टीम'


पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर (Saeed Anwar)ने कहा कि जब वर्ल्ड की सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी और इंटरनेशनल टीमें पाकिस्तान आ रही हैं तो फिर बीसीसीआई को क्या परेशानी है? उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने से परहेज हैं और उन्हें न्यूट्र्ल वेन्यू चाहिए, तो फिर पाकिस्तान को भी हिन्दुस्तान की भाषा में ही जवाब देना चाहिए. सईद अनवर के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है, ऐसे में पाकिस्तान टीम को इसका विरोध करना चाहिए, साथ ही भारत के बजाय किसी न्यूट्र्ल वेन्यू की मांग करनी चाहिए.






'किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो एशिया कप 2023 का आयोजन'


गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाए. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष के तौर पर मैं यह बात कह रहा हूं. हमारी टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी, पाकिस्तान की टीम हमारे यहां नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि पहले भी न्यूट्र्ल वेन्यू पर एशिया कप का आयोजन होता रहा है, लेकिन इस बार महज वक्त की नजाकत है कि इतना हंगामा हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी छिनने के बाद बौखलाया पाकिस्तान, एशियन क्रिकेट काउंसिल से बाहर होने की दी धमकी


इस चीज पर BCCI के नए अध्यक्ष का रहेगा 'स्पेशल फोकस', रोजर बिन्नी ने किया अपने प्लान का खुलासा