Latest ICC Rankings India Test: भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से निराशाजनक हार झेलनी पड़ी है. इससे टीम को टेस्ट रैंकिंग्स में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. भारत अब रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है. याद दिला दें कि भारतीय टीम ने 2021 और 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाई थी, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस बार ऐसा नहीं कर पाया है.

Continues below advertisement

टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 126 पॉइंट्स हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है, जिसके अभी 112 अंक हैं. भारत 109 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं, जो इसी साल जून में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले टेबल में तीसरे स्थान पर थी. एक तरफ भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 की हार और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की जीत से दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर आने में सफल रहा. इंग्लैंड अभी 106 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. रैंकिंग्स में अंकों के मामले में न्यूजीलैंड और अन्य टीमें टॉप-5 से काफी दूर हैं. भारत का चिर प्रतिद्वंदी टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर है.

Continues below advertisement

भारत पहली बार फाइनल में नहीं

जब 2021 में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला गया तब भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, तब न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी उठाई थी. टीम इंडिया ने उसके दो साल बाद 2023 के फाइनल में भी प्रवेश पाया लेकिन इस बार उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की हार झेलनी पड़ी. अब यह पहली बार है जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल रही होगी.

यह भी पढ़ें:

Sam Konstas: परिवार के 2 सदस्यों की मौत, कैंसर है जिम्मेदार; सैम कोंस्टस का 'पिंक टेस्ट' से क्या है कनेक्शन?