डेब्यू वनडे में भारत के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन, मैन ऑफ द मैच चुने जाने से खुश हैं जैमीसन
ABP News Bureau | 09 Feb 2020 04:03 PM (IST)
बल्ले से जैमीसन ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवरों में 41 रन देकर दो विकेट लिए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जहां एक गेंदबाज ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले काइल जैमीसन जिन्हें कल उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस गेंदबाज ने अहम समय पर बल्ले से बेहतरीन योगदान देते हुए रॉस टेलर का साथ दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर गेंद से भी अहम समय पर विकेट निकालते हुए टीम को जीत दिलाई. बल्ले से जैमीसन ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवरों में 41 रन देकर दो विकेट लिए. इसमें नवदीप सैनी का विकेट भी शामिल है वो भी तब जब सैनी, रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब ले जा रहे थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद जैमीसन ने कहा, "मैं इस पल काफी खुश हूं. मैं इस पल में बह रहा हूं. यह बहुत आसान था. हम सिर्फ 50 ओवरों तक खेलने की कोशिश कर रहे थे. मेरी कोशिश टेलर के साथ विकेट पर खड़े रहने की थी." अपनी गेंदबाजी को लेकर जैमीसन ने कहा, "पहला विकेट लेकर जो आराम मिला वो बेहतरीन था. मैंने ज्यादा रन भी नहीं दिए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काफी दबाव वाला है लेकिन इसमें मजा आता है."