KXIP vs DC: दिल्ली के गेंदबाज़ों ने पंजाब को 166 पर रोका, मॉरिस ने झटके तीन विकेट, मिलर ने बनाए 43
ABP News Bureau | 01 Apr 2019 10:10 PM (IST)
KXIP vs DC: पंजाब के लिए डेविड मिलर सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. जबकि सरफराज़ खान ने अपनी 29 गेंदों की पारी में 6 चौके जड़े.
टॉस गवाने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स एलेवन पंजाब की टीम दिल्ली के गेंदबाज़ों के आगे पूरी तरह से ढेर हो गई. मोहाली में खेले जा रहे इस मुकाबले में सरफराज़ खान (39) और डेविड मिलर (43) के योगदान के बाद मंदीप सिंह ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब की टीम 9 विकेट गवाकर 166 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. दिल्ली को जीत के लिए 167 रनों की दरकार है. पंजाब की टीम जहां एक तरफ अपनी रन गति को ठीक ठाक बनाए रखने में सफल रही तो वहीं दिल्ली के गेंदबाजों ने भी लगातार विकेट निकालते हुए मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक नहीं जाने दिया. लोकेश राहुल (15) पंजाब को तेज शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर वह पगबाधा आउट करार दे दिए गए. इस पर राहुल ने रिव्यू लिया लेकिन वह सफल नहीं रहा. क्रिस गेल के बाहर जाने के बाद राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने आए सैम कुरैन (20) ने रन गति को रुकने नहीं दिया. आवेश खान द्वारा फेंके गए तीसरे ओवर में कुरैन ने तीन शानदार चौके जड़े. इसके अगले ओवर में संदीप लमिछाने पर बेहतरीन छक्का मारा, लेकिन अगली ही गेंद पर वह चूक गए और पगबाधा आउट हो गए. 36 के कुल स्कोर पर पंजाब ने दो विकेट खो दिए थे. मयंक अग्रवाल सिर्फ छह रन ही बना सके. यहां से युवा बल्लेबाज सरफराज खान (39) और अनुभवी डेविड मिलर अच्छी तरह टीम के स्कोर बोर्ड को चला रहे थे. इस बीच संदीप की एक गेंद सरफराज के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. 29 गेंदों की पारी में छह चौके मारने वाले सरफराज के रूप में पंजाब ने अपना चौथा विकेट खोया. डेविड मिलर की पारी का अंत क्रिस मौरिस ने 137 के कुल स्कोर पर किया. उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. मिलर के जाने के बाद पंजाब की टीम ने लगातार विकेट खोए. हर्डस विलोजेनव (1), रविचंद्रन अश्विन (3), मुरुगन अश्विन (1) और मोहम्मद शमी (0) जल्दी पवेलियन लौट लिए. मनदीप सिंह (नाबाद 29) ने आखिरी दो गेंदों पर अहम 10 रन बटोर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया. दिल्ली के लिए क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित कीं, जबकि कागिसो रबाडा ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो और संदीप लमिछाने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. मुकाबले में दो विकेट रन आउट के रूप में आए.