कुमार संगकारा बने पहले गैर ब्रिटिश MCC अध्यक्ष, संभाला प्रभार
ABP News Bureau | 01 Oct 2019 07:34 PM (IST)
संगकारा ने 134 टेस्ट में 12400 रन बनाए. वह लंबे समय से एमसीसी से जुड़े हुए हैं. इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष एथोनी व्रेफोर्ड ने एक बैठक के दौरान संगकारा के नाम की घोषणा की.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. संगकारा अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बन गए हैं और उन्होंने इसका प्रभार संभाला है. संगकारा अब इस पद पर एक साल के लिए बने रहेंगे. इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष एथोनी व्रेफोर्ड ने एक बैठक के दौरान संगकारा के नाम की घोषणा की. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब का अध्यक्ष बनने के बाद संगकारा ने कहा कि, ''एमसीसी अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद पर काबिज होकर मैं रोमांचित हूं और क्रिकेट के शानदार वर्ष के लिए एमसीसी के साथ कड़ी मेहनत करने को लेकर उत्सुक हूं.’ बता दें कि संगकारा ने 134 टेस्ट में 12400 रन बनाए. वह लंबे समय से एमसीसी से जुड़े हुए हैं. वह 2002 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली श्रीलंका की टीम की ओर से चेस्टरफील्ड के क्वीन्स पार्क में एमसीसी के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में पारी का आगाज किया. वह 2005 में सुनामी राहत मैच में एमसीसी की ओर से लार्ड्स पर अंतरराष्ट्रीय एकादश के खिलाफ भी खेले. एमसीसी के निवर्ततान अध्यक्ष व्रेफोर्ड ने कहा, 'एमसीसी अध्यक्ष के पद पर काबिज होने के लिए कुमार (संगकारा) से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है. वह समुदायों को जोड़ने के लिए क्रिकेट की ताकत में विश्वास रखते हैं और वह एमसीसी जो महत्वपूर्ण काम करता है उसके अहम दूत होंगे.'