भारतीय टीम ने एशिया कप मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला है. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के बड़े-बड़े दावे धरे के धरे रह गए हैं. पाक टीम ने खुद नहीं सोचा होगा कि पहले बैटिंग करने का फैसला उसपर बहुत भारी पड़ेगा. टीम इंडिया ने गेंदबाजी से लेकर बैटिंग और फील्डिंग में भी परफेक्ट परफॉर्मेंस दिया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के 47 रन बहुत महत्वपूर्ण रहे, लेकिन टीम इंडिया की जीत की नींव कुलदीप यादव ने रखी थी.

Continues below advertisement

कुलदीप यादव रहे जीत के हीरो

कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 में लगातार दूसरे मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया है. इससे पहले यूएई के खिलाफ 4 विकेट लेने के लिए और अब पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों को आउट करने के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने पहले 2 ओवरों में ही पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. उनके बाद अक्षर पटेल ने मोर्चा संभालते हुए फखर जमान और सलमान आगा का विकेट लिया.

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान टीम को असली झटका तब दिया, जब 13वें ओवर में उन्होंने हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया. हालांकि वो हैट्रिक लगाने से चूक गए. पाक टीम की तो जैसे कमर ही टूट गई थी. इसी बीच साहिबजादा फरहान शानदार बल्लेबाजी के दम पर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्हें भी कुलदीप ने 40 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

Continues below advertisement

सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 रनों की तूफानी पारी खेली और तिलक वर्मा ने भी 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन मैच पर सबसे ज्यादा इम्पैक्ट कुलदीप यादव के 3 विकेट का पड़ा.

कुलदीप के नाम सबसे ज्यादा विकेट

एशिया कप 2025 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव ही हैं. वो 2 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सैम अय्यूब हैं, जो दो मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. भारतीयों की लिस्ट में कुलदीप के बाद 3 भारतीय खिलाड़ी हैं, क्योंकि शिवम दुबे, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह अब तक टूर्नामेंट में तीन-तीन विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK Highlights: युद्ध के मैदान के बाद क्रिकेट की पिच पर हारा पाकिस्तान, दुबई में भारत ने छुड़ाए छक्के; बुरी तरह रौंदा