कर्नाटक के दिग्गज खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में 14 साल बिताने के बाद अपने क्रिकेट करियर को विराम दे दिया है. कृष्णप्पा गौतम इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स समेत 3 टॉप टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. गौतम को अपनी पावर हिटिंग और दमदार ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता था.

Continues below advertisement

कृष्णप्पा गौतम ने 2012 रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ डेब्यू किया था, अपने पहले ही मैच में उन्होंने सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार जैसे नामी खिलाड़ियों को आउट किया था. इसके अलावा दमदार बल्लेबाजी स्टाइल के चलते उन्होंने कर्नाटक की सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी.

2016-17 रणजी सीजन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 27 विकेट चटका डाले थे. उन्होंने बल्लेबाजी में बड़ी उपलब्धि तब हासिल की, जब गौतम ने असम के खिलाफ मैच में अपने करियर का सबसे पहला शतक लगाया था.

Continues below advertisement

गौतम ने अपने 59 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 224 विकेट लेने के साथ-साथ 1419 रन भी बनाए हैं. लिस्ट-A करियर में उन्होंने 68 मैचों में 96 विकेट लिए और 630 रन भी बनाए. कृष्णप्पा गौतम ने भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेला, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक विकेट लिया था. वो कई बार इंडिया A टीम के लिए खेले.

गौतम अपने IPL करियर में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स स्क्वाड का भी हिस्सा रहे. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 13 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 247 रन बनाए. उनके IPL करियर का चरम बिन्दु तब आया जब 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा था.

यह भी पढ़ें:

'ईशान और वाशिंगटन की जगह...', T20 World Cup के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड पर वसीम जाफर ने उठाया सवाल