Shoaib Akhtar On Sachin Tendulkar: भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी मैच खेला जाता है तो कोई न कोई कहानी जरूर सामने आती है. शोएब अख्तर को पता होना चाहिए वह अपनी तेज गेंदों से भारत के कुछ बल्लेबाजों को परेशान करते थे लेकिन कभी-कभी उनकी कुटाई भी होती थी. हालांकि साल 1999 में उन्होंने ईडन गार्डन्स पर खेले गए टेस्ट मैच में जिस तरह से भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया वह अपने आप में मिसाल है. पहली पारी में उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वेंकटेश प्रसाद को आउट कर चार विकेट लिए. दूसरी इनिंग्स में जब सचिन रन ले रहे थे तो वह शोएब की वजह से रन आउट हो गए. कोलकाता टेस्ट को लेकर शोएब अख्तर ने सचिन के साथ हुई बातचीत को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है. यह मुकाबला एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा था. 


सचिन के रन आउट पर हुआ बवाल


दरअसल जब सचिन तेंदुलकर दूसरी पारी में रन ले रहे थे तो ऐसे में शोएब उनसे टकरा गए. जिसके बाद सब्स्टीट्यूट नदीम खान ने उन्हें रन आउट कर दिया. सचिन को इस तरह रन आउट करना ईडन गार्डन्स पर बैठे दर्शकों को रास नहीं आया. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पत्थरबाजी करने के अलावा बोतलें भी फेंकी. कोलकाता टेस्ट में भारत ने पाकिस्तान को 46 रन से हराया था. शोएब के लिए सचिन का विकेट खास था जिन्हें अख्तर ने गोल्डन डक पर आउट किया.


माइकल वॉन से किया खुलासा


टेलीग्राफ के लिए माइकल वॉन को दिए एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा, सचिन पृथ्वी ग्रह पर महान व्यक्ति होने के साथ-साथ महानतम बल्लेबाज हैं. कोलकाता टेस्ट के दौरान मैं उनके पास गया. उन्हें देखा और कहा, भाई आपके पास मेरे खिलाफ कोई मौका नहीं है. मैंने उन्हें टेस्ट मैच में पहली गेंद पर आउट कर दिया. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था. अख्तर ने आगे कहा, क्योंकि मेरी वजह से वह पहली गेंद पर आउट हुए.. मेरी वजह से वह रन आउट हुए. क्योंकि 70-80 हजार लोगों को कोलकाता स्टेडियम से बाहर निकालने की जरूरत थी. पहली बार टेस्ट मैच डिले हुआ. मैच दो घंटे तक बाधित रहा. पहली बार टेस्ट मैच एक लाख लोगों के सामने खेला गया था. अब कोई नहीं है और मैं गेंदबाजी कर रहा था. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे जीतना बेहद जरूरी, सुनील गावस्कर ने बताया कारण


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने किया वॉर्नर का समर्थन, कहा- ‘उसे बलि का बकरा बनाया गया’