ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था. जब इंग्लैंड की टीम इस टारगेट को चेज कर रही थी, तब एक मौके पर मोहम्मद सिराज हजारों फैंस के सामने साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा से माफी मांगते नजर आए. आखिर सिराज को क्यों करना पड़ा ऐसा? दरअसल यह मामला एक कैच छोड़ने से जुड़ा है, जिसे सिराज पकड़ लेते तो ओवल टेस्ट में चौथे विकेट के लिए टीम इंडिया को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती. सिराज और कृष्णा की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

मोहम्मद सिराज ने क्यों मांगी माफी?

यह मामला इंग्लैंड की पारी के 35वें ओवर का है. प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए और ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक ने हवाई शॉट लगाया, बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज ने कैच पकड़ लिया था. गेंद सिराज के हाथों में थी, लेकिन खुद को संभालते वक्त उनका पैर बाउंड्री से टच हो गया. ब्रूक उस समय महज 19 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे. यह कैच टीम इंडिया को इसलिए भारी पड़ा क्योंकि ब्रूक इस लेख को लिखे जाने तक ओवल टेस्ट में फिफ्टी पूरी कर चुके हैं.

दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा के चेहरे पर एक समय मुस्कान थी कि सिराज कैच लपक लेंगे, लेकिन जैसे ही सिराज बाउंड्री के भीतर घुसे वैसे ही कृष्णा के चेहरे पर मुस्कान निराशा में तब्दील हो गई. उसके बाद सिराज, कृष्णा के पास गए और दोनों ने हाथ भी मिलाया. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

द ओवल में कभी चेज नहीं हुआ है 300 का स्कोर

द ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के समक्ष 374 रनों का लक्ष्य रखा था. इतिहास गवाह है कि यहां टेस्ट क्रिकेट में कभी 300 से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हो सका है. ओवल मैदान पर अब तक सबसे सफल रन चेज साल 1902 में आया था, जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज कर लिया था.

यह भी पढ़ें:

'बतौर कप्तान 750 से ज्यादा रन...', सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को बताया खुद से बेहतर; जानें क्या कुछ कहा