IND vs NZ 3rd T20I: न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया अपना अगला टी20 मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेलेगी. यह टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच होगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा. एक तरफ इंडिया में जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर सकती है, वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड मैच जीतकर सीरीज़ 1-1 बराबर कर सकती है. दोनों ही टीमों के लिए यह निर्णायक मुकाबला साबित होगा. नेपियर में खेले जाने वाला यह मैच टीम के स्टैंड-इन कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए काफी खास होने वाला है.


लक्ष्मण के लिए क्यों होगा खास


टीम इंडिया अगले मैच के लिए नेपियर पहुंच गई है. यह मैच 22 नवंबर, मंगलवार यानी कल खेला जाएगा. इस मैच से पहले कोच वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर अकाउंट से पुरानी यादों के ताज़ा करते हुए एक फोटो शेयर किया. उन्होंने नेपियर के ड्रेसिंग रूम से एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “नेपियर और इस नेपियर ड्रेसिंग रूम और मैदान की अच्छी यादें 2009 टेस्ट मैच को याद करती हैं, गौतम गंभीर.” उन्होंने गौतम गंभीर को भी टैग किया.






 


2009 में खेली गई थी टेस्ट सीरीज़


2009 में इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों में की सीरीज़ खेली गई थी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने 1 मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम की थी, क्योंकि बाकी दोनों मैच ड्रॉ रहे थे. इस सीरीज़ का दूसरा मैच नेपियर में खेला गया था. इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की थी. इस मैच की पहली पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 76 रन और दूसरी पारी में 124 रन बनाए थे. वहीं, गौतम गंभीर ने भी दूसरी पारी में 137 रनों की शतकीय पारी खेली थी.


इंडिया खेलेगी निर्णायक मैच


इस दौर पर टीम इंडिया सीरीज़ का निर्णायक मैच नेपियर में खेलेगी. इससे पहले दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी और पहला मैच बारिश में धुल गया था. अब इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.   


ये भी पढ़ें...


हर दिन नया कीर्तिमान रच रहे हैं सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा


IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने खोला अपनी कामयाबी का राज, कहा- 'सचिन सर और विराट भाई से बहुत कुछ सीखा'