KL Rahul At No. 5: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों का जहां पहले शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं बल्ले से लोकेश राहुल ने मैच विनिंग नाबाद 75 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में नंबर-5 पर खेलने वाले लोकेश राहुल का अभी तक इस क्रम पर काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान खराब प्रदर्शन के चलते आखिरी 2 मुकाबलों से बाहर रहने वाले लोकेश राहुल को पहले वनडे मैच में बतौर विकेटकीपर खेलने का मौका मिला. राहुल ने इस मौके का लाभ उठाते हुए जहां विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उन्होंने इसके बाद टीम को एक ऐसी स्थिति से मैच निकालकर मैच में जीत दिलाई जिसकी तारीफ सभी फैन कर रहे हैं.


लोकेश राहुल का यदि वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 की पोजीशन पर अब तक का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1 शतकीय पारी खेलने के अलावा 7 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. ऋषभ पंत के लंबे समय तक टीम से बाहर होने के बाद राहुल इस पोजीशन पर टीम के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आए हैं.


पिछली 7 पारियों में बनाए 56 के औसत से रन


साल 2022 दिसंबर से अभी तक लोकेश राहुल को वनडे में नंबर-5 की पोजीशन पर 7 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिल चुका है, इस दौरान उन्होंने 56 के शानदार औसत के साथ कुल 280 रन बनाए हैं, जिसमें राहुल का स्ट्राइक रेट 83.08 का देखने को मिला है. राहुल ने इस दौरान 3 शानदार अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में राहुल भारतीय टीम के लिए इस नंबर पर सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर साबित हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: सिराज और शमी ने बरपाया कहर, रन बनाने को तरसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़, हैरान करने वाले हैं आंकड़े