KKR vs MI TOSS: ईडन गार्डन्स पर रोहित शर्मा ने जीता टॉस, कोलकाता को दी पहले बल्लेबाज़ी
ABP News Bureau | 28 Apr 2019 07:56 PM (IST)
कोलकाता की टीम में इस मैच में तीन बदलाव हुए हैं. पृथ्वी राज की जगह गुर्नी, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह एस वॉरियर और कार्लोस ब्रैथवेट की जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में जगह दी गई है. जबकि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में सिर्फ एक बदलाव किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में आज पहली दफा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें एक दूसरे के आमने सामने हैं. ईडन गार्डन्स पर हो रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. कोलकाता की टीम में इस मैच में तीन बदलाव हुए हैं. पृथ्वी राज की जगह गुर्नी, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह एस वॉरियर और कार्लोस ब्रैथवेट की जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में जगह दी गई है. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में सिर्फ एक बदलाव किया है. अनुकूल रॉय की जगह बरिंदर सरन को टीम में जगह दी गई है. बरिंदर ने इस मुकाबले से मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया है. यहां देखें, आईपीएल अंकतालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है. मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, एविन लुईस, बरिंदर सरन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड. कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, एच गुर्नी, पीयूष चावला, और एस वॉरियर.