क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन जो करिश्मा इंग्लैंड में भारतीय मूल के स्पिनर किशोर कुमार साधक ने किया, वो शायद सालों तक दोहराया नहीं जाएगा. टू काउंटीज चैंपियनशिप डिविजन सिक्स के एक मुकाबले में किशोर ने एक ही मैच में लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में 6 विकेट चटका दिए जिसमें 5 बोल्ड और 1 कैच आउट था. अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर किशोर ने अपनी टीम इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब को जीत दिला दी.
किशोर ने कर दिया ऐसा कारनामा
5 जुलाई को केसग्रेव क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेले गए इस मैच में किशोर ने 6 ओवर फेंके और अपने इस स्पेल में उन्होंने सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट चटका डाले. उनका स्पैल क्लब क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होने लायक था. सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपने चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक ली, उसके बाद उन्होंने अपने अगले यानी पांचवें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर एक और हैट्रिक अपने नाम कर ली.
इस दौरान पांच बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया और एक बल्लेबाज को कैच आउट कराया. उनके शिकार बने छह में से पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
बल्ले से भी किया प्रदर्शन
केसग्रेव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब को 139 रन का लक्ष्य दिया था. किशोर ने बल्ले से भी अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की. उन्होंने नाबाद 14 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. उनकी टीम ने ये लक्ष्य सिर्फ 21 ओवर में हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.
गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा किशोर फील्डिंग में भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने एक बल्लेबाज जसकरण सिंह को रन आउट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उनका ऑलराउंड प्रदर्शन और भी प्रभावशाली बन गया.
"मैं आसमान में उड़ रहा था..."
मैच के बाद किशोर साधक ने बीबीसी एसेक्स के 'Around the Wicket' शो में बातचीत के दौरान कहा, "जब मैंने देखा कि बल्लेबाज आउट हो गया है, तो मैं सचमुच खुद को आसमान में उड़ता हुआ महसूस कर रहा था. इतने सारे फोन कॉल्स आए कि यकीन नहीं हो रहा था. मैच के बाद हम सब एक रेस्टोरेंट गए, खाना खाया, ड्रिंक्स एन्जॉय की और दो-ढाई घंटे वो पल जिया जो कभी नहीं भूलूंगा."
हालांकि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भी किशोर टीम में अपनी जगह को लेकर निश्चिंत नहीं हैं. उन्होंने कहा, "टीम में बहुत से बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसलिए मैं ये नहीं कह सकता कि मैं प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद हूं. मैं दावेदार जरूर हूं, लेकिन अभी भी जगह पक्की नहीं है."
किशोर का रिकॉर्ड खास क्यों?
क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले भी एक ही मैच में दो हैट्रिक ली जा चुकी हैं. 2017 में मिशेल स्टार्क ने शेफील्ड शील्ड मैच में और 1912 में जिमी मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था, लेकिन फर्क ये है कि उनके दोनों हैट्रिक दो अलग-अलग पारियों में ली गई थी. जबकि किशोर ने एक ही पारी में लगातार दो ओवर में दो हैट्रिक लेकर एक अनोखा और अब तक का सबसे अलग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.