इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन-12 में खेले गए अबतक दो मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है.
रविवार को होने वाले डबल हेडर मुकाबले में तीसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
पिछले सीजन की कड़वी यादों को भुलाकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जोश में है और यह मैच में भी देखने को मिला.
मैच के तीसरे ही ओवर में केरॉन पोलार्ड ने फील्डिंग में एक ऐसा कारनामा किया जिसे देख कर खिलाड़ी समेत स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए. दिल्ली के खिलाफ मुंबई के लिए पोलार्ड ने मैच के चौथे ओवर में एक ऐसा कैच लपका जिस देख किसी को यकीन नहीं हुआ.
पोलार्ड ने यह कैच दिल्ली के कप्तान श्रेयष अय्यर का लपका. अय्यर बल्लेबाजी में अपने बेहतरीन रंग में दिख रखे थे और उन्होंने अपने 16 रनों की पारी कुछ बेहतरीन शॉट भी लगाए.
दरअसल मैच के चौथे ओवर की चौथी चौथी गेंद पर अय्यर ने मिचेल मैकक्लेनेघन को एक करारा शॉट खेला लेकिन पोलार्ड ने हवा में छलांग कर इसे लपक लिया. इस तरह अय्यर एक छोटी पारी खेल कर पवेलियन वापस लौट गए.