Kevin Pietersen Slams England: इंग्लैंड ने 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया. इंग्लिश टीम को दोनों ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरे की शुरुआत 22 जनवरी से हुई और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला गया. वनडे सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ा राज खोलते हुए बताया कि टीम बगैर अभ्यास सेशन के ही वनडे सीरीज खेल रही थी. 

एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पीटरसन ने बताया कि टी20 सीरीज और पहले वनडे में हारने के बाद इंग्लिश टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था. इसके बाद कटक और अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों की लिए इंग्लैंड टीम ने प्रैक्टिस नहीं की. पीटरसन ने बताया कि नागपुर वनडे के बाद सिर्फ जो रूट अभ्यास करते हुए दिखाई दिए थे. 

केविन पीटरसन ने लिखा, "मुझे खेद है, लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल चकित हूं कि पहला वनडे हारने और टी20 सीरीज हारने के बाद से इंग्लैंड ने एक भी टीम का प्रैक्टिस सेशन आयोजित नहीं किया. ऐसा कैसे हो सकता है? वाकई में कैसे? मेरा मानना ​​है कि नागपुर के बाद जो रूट इस सीरीज में नेट करने वाले इकलौते खिलाड़ी थे. इस ग्रह पर एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो ईमानदारी से कह सके कि हारने के बाद बिना अभ्यास के वो सुधार कर लेगा."

पीटरसन ने आगे लिखा, "इंग्लैंड की टीम में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं हो सकता जो भारत छोड़कर विमान में बैठ सके और खुद से कह सके कि उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए हर कोशिश की और इसके लिए मैं वाकई में आज शाम बहुत ज्यादा दुखी हूं. हारना ठीक है अगर आप हर दिन सुधार करने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं और अगर इंग्लैंड ने सीरीज के दौरान अभ्यास नहीं किया तो उन्होंने कोशिश नहीं की. किसी भी इंग्लैंड फैन के लिए दिल तोड़ देने वाला."

 

ये भी पढ़ें...

चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी जगह, गर्म करनी पड़ेगी बेंच! गौतम गंभीर ने कर दिया साफ