Ex Cricketers Prediction On Champions Trophy Semis: बुधवार से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. साथ ही मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा. अब सवाल है कि क्या पाकिस्तान अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएगा? इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन-कौन सी होंगी? इस पर क्रिकेट के जानकार लगातार अपनी राय दे रहे हैं. बहरहाल, अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा, मुरली विजय, संजय बांगर और दीप दास गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इन पूर्व क्रिकेटरों ने बताया कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन-कौन सी होंगी?

सेमीफाइनल के लिए इन टीमों की दावेदारी है मजबूत...

केविन पीटरसन का मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें होंगी. वहीं, भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय के मुताबिक, भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल तक पहुचेंगी. जबकि आकाश चोपड़ा ने भारत के अलावा न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में सबसे मजबूत दावेदार बताया है. संजय बांगर का मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल खेलेगी. जबकि दीप दास गुप्ता के मानना है कि सेमीफाइनल की रेस में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मजबूत दावेदार है.

केविन पीटरसन के बदले सुर...

दरअसल, पिछले दिनों केविन पीटरसन ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस से बताया था. तब उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-4 टीमों का चयन आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है. लेकिन मेरा मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें हो सकती हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 एशियन टीमें हो सकती हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ यह घातक गेंदबाज

Champions Trophy 2025: भारत को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मोर्ने मोर्कल छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ!