रणजी ट्रॉफी: बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक मारकर पृथ्वी शॉ ने अपने वादे को किया पूरा, सेलेक्टर्स को दिया संकेत
ABP News Bureau | 11 Dec 2019 03:36 PM (IST)
शॉ ने अपनी इनिंग्स में 19 चौके जड़े जिसके बाद टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचा. इससे पहले शॉ ने अपना 9वां फर्स्ट क्लास शतक भी पूरा किया.
पृथ्वी शॉ 2.0 ने 8 महीने के बैन के बाद जबरदस्त वापसी की है. 20 साल के इस ओपनर बल्लेबाज ने 8 महीने के बैन के बाद अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया है. शॉ ने सिर्फ 174 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर दिया. ये दोहरा शतक उन्होंने रणजी मैच के दौरान मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ लगाया. शॉ शुरू से ही फोकस नजर आ रहे थे. उन्होंने बड़ौदा के बॉलिंग अटैक को बैकफुक पर ढकेल दिया. शॉ ने अपनी इनिंग्स में 19 चौके जड़े जिसके बाद टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचा. इससे पहले शॉ ने अपना 9वां फर्स्ट क्लास शतक भी पूरा किया जहां उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों का सहारा लिया. वहीं पहले इनिंग्स में शॉ ने सिर्फ 62 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी. क्रिकेट में वापसी करने के बाद शॉ ने अबतक तीन शतक जड़ दिए हैं जिसमें सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी शामिल है. शॉ ने पिछले 5 मौकों पर 63,30,64,30 और 53 रनों की पारी खेली है. बता दें कि शॉ की पारी को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें बतौर तीसरे ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है. भारतीय टेस्ट टीम को फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करना है और पृथ्वी को बतौर सलामी बल्लेबाज इस दौरे पर भेजा जा सकता है. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल टीम के नियमित टेस्ट ओपनर हैं. पृथ्वी को तीसरे ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है. जानकारी के मुताबिक इस युवा बल्लेबाज को इंडिया ए टीम में जगह दी जा सकती है. टीम को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले चार दिवसीय मैच खेलना है. खबरों की माने तो चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ इस मैच में इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगे.