Kedar Jadhav On His Return: भारतीय बल्लेबाज़ केदार जाधव लंबे वक़्त टीम से दूर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच फरवरी, 2020 में खेला था. एक वक़्त था जब सीमित ओवरों के क्रिकेट में केदार जाधव भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ जाधव ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं केदार जाधव ने अपनी वापसी को लेकर कहा कि मेरा काम हर दिन परफॉर्म करना है, बाकी सिलेक्टर्स के उपर है. 


आईपीएल 2023 में जाधव को आरसीबी ने डेविड विली की जगह टीम में शामिल किया था. वहीं जाधव इन दिनों खेली जा रही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में कोल्हापुर टस्कर्स की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने लीग में मंगलवार को सोलापुर रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में 85 रनों की शानदार पारी भी खेली थी. 


38 वर्षीय जाधव ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरनव्यू में अपनी वापसी को लेकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे अभी सिर्फ अपने खेल का आनंद ले रहे हैं. जाधव ने कहा, “उम्मीदें सिर्फ निराशा की ओर ले जाती हैं. मैं अभी सिर्फ अपने खेल का का आनंद ले रहा हूं मुझे पता है कि अगर मैं हर दिन आनंद लूंगा और लगातार रन बनाऊंगा, तो जल्द ही परिणाम दिखेगा.”


बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “मेरा काम सिर्फ हर दिन और हर एक टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना है जिसका मैं हिस्सा हूं. फिर ये सिलेक्टर्स तय करेंगे कि मैं पूरी तरह फिट हूं या नहीं. यह उनकी कॉल है और मेरे हाथ में नहीं है.”


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि जाधव ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 120 रनों का रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में जाधव ने 122 रन जोड़े हैं, जिसमें हाई स्कोर 58 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


WC Qualifiers: नेपाली गेंदबाज़ की यॉर्कर के आगे चारो खाने चित हुए निकोलस पूरन, देखें कैसे ज़मीन पर गिरे