भारत के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. पांचवे टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और युवा बल्लेबाज ओली पोप की टीम में वापसी हुई है जबकि जेम्स विंसे को आखिरी टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया है.


वहीं चौथे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में किटन जेनिंग्स को बरकरार रखा गया है. जेनिंग्स ने पिछले आठ टेस्ट पारियों में इंग्लैंड के लिए महज 159 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 40 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच आठ सितंबर को लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है.


इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकबाला बेहद खास रहने वाला है. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिएस्टेर कुक का यह आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच होगा. ऐसे में इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि अपने पूर्व कप्तान को जीत के साथ विदाई दे.


इंग्लैंड की टीम:


जो रूट (कप्तान), एलिएस्टेर कुक, किटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम करन, मोइन अली, ओली पोप, आदिल राशीद, जेम्स एंडरसन, स्टूअर्ट ब्रॉड.