Karun Nair Salary and Net Worth: पिछले दिनों करुण नायर खूब चर्चाओं में बने रहे. विजय हजारे ट्रॉफी में पहले 8 मैचों में उन्होंने 752 के औसत से रन बनाए थे और इस दौरान 5 शतक भी जड़े. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वाड में स्थान मिलने की अटकलें शुरू हो गई थीं. जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया तो उसमें दूर-दूर तक करुण नायर का नाम दिखाई नहीं दिया. करुण की उम्र 33 वर्ष हो चुकी है और अक्सर बढ़ती उम्र के कारण खिलाड़ियों के लिए नेशनल टीम में जगह बना पाना आसान नहीं होता. यहां आइए जानते हैं कि वो IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? साथ ही जानिए उनकी सैलरी और नेट वर्थ कितना है?
क्या IPL 2025 में खेलेंगे करुण नायर?
करुण नायर ने अपने IPL करियर में 73 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1480 रन बनाए हैं. उनके नाम 10 फिफ्टी भी हैं और वो इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक RCB, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. जहां तक उनके आईपीएल 2025 में खेलने की बात है, उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
कितनी है करुण नायर की सैलरी?
करुण नायर जब आखिरी बार 2020 में आईपीएल में खेले, तब उन्हें पंजाब किंग्स ने 5.60 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी. BCCI की सैलरी ग्रेड की बात करें तो अपने करियर में 40 या उससे अधिक रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रतिदिन 60 हजार रुपये मिलते हैं. जहां तक विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात है, खिलाड़ियों को एक मैच के हिसाब से तंख्वाह मिलती है.
करुण नायर का नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करुण नायर का नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अब तक अपने आईपीएल करियर से ही उन्होंने 28 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है. जब नायर 2017-18 के समय BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल थे, तब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने पर सालाना एक करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती थी.
यह भी पढ़ें: