Mumbai vs Karnataka Vijay Hazare Trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मैच में कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से रौंद डाला है. इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 382 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 114 रन की धुआंधार पारी खेली और उनके अलावा शिवम दुबे ने भी 5 छक्कों से सुसज्जित 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में कर्नाटक ने 383 रनों के लक्ष्य को 22 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर सनसनी मचा दी है.
383 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि निकिन जोस महज 21 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान मयंक अगरवाल ने केवी अनीश के साथ मिलकर 70 रनों की पार्टनरशिप की. यहां से कर्नाटक की टीम मैच पर हावी होती चली गई क्योकि केएल श्रीजीत ने 101 गेंद में नाबाद 150 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने पहले अनीश के साथ 94 रन जोड़े और फिर प्रवीण दुबे के साथ 183 रनों की नाबाद साझेदारी कर कर्नाटक को जीत तक ले गए.
श्रेयस अय्यर का शतक गया बेकार
श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए महज 55 गेंदों में 114 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 207.27 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. दुर्भाग्यवश उनकी यह बेहतरीन पारी मुंबई को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुई. मुंबई के लिए हार्दिक तमोरे ने 84, वहीं आयुष म्हात्रे ने 78 रनों का योगदान दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मुंबई के लिए सबसे महंगे गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने महज 6 ओवरों में 72 रन लुटा दिए. मुंबई बनाम कर्नाटक मैच में कुल 765 रन बने, दोनों पारियों को मिलाकर देखा जाए तो श्रेयस अय्यर और केएल श्रीजीत के रूप में 2 शतकवीर देखने को मिले. इसके अलावा 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया है।
यह भी पढ़ें:
2 भारतीय खिलाड़ियों का होने वाला था पृथ्वी शॉ जैसा हाल, फिर BCCI की बात मान संवार लिया करियर