Kane Williamson Injury: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हेमिल्टन टी20 के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में जकड़न का अनुभव हुआ और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी गैर मौजूदगी में टिम साउथी ने न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाली.
रविवार को खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद केन विलियमसन ने फिजियो को बुलाया. इस वक्त कीवी टीम एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बना चुकी थी. विलियमसन 15 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे. 10वें ओवर में एक रन लेने के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में जकड़न का अनुभव हुआ. इसके बाद फिजियो ने कुछ देर पिच पर उन्हें ट्रीटमेंट देने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होने की सलाह दी. यहां विलियमसन मैदान छोड़कर जाते नजर आए.
दूसरी पारी में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तब भी केन विलियमसन मैदान में नहीं उतरे. एहतियातन तौर पर उन्हें आराम देने का फैसला किया गया.
लगातार चोटिल हो रहे विलियमसनविलियमसन पिछले एक साल से लगातार चोटिल हो रहे हैं. आईपीएल 2023 के पहले ही मुकाबले में वह अपने घुटने का लिगामेंट तोड़ बैठे थे. इसके बाद उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था. वर्ल्ड कप 2023 के ठीक पहले वह पूरी तरह रिकवर हो पाए थे. वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह अपना अंगूठा तोड़ बैठे थे. इसके बाद उन्हें चार मैचों के लिए बाहर होना पड़ा था. यह सिलसिला आगे भी जारी रहा. दिसंबर में बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे के लिए वह टी20 स्क्वाड में शामिल थे लेकिन मेडिकल एडवाइस के बाद उन्हें नाम वापस लेना पड़ा.
यह भी पढ़ें...