Kane Williamson ODI Centuries: केन विलियमसन चाहे टी20 फॉर्मेट के आदर्श बल्लेबाजों में ना गिने जाते हों. मगर जब वनडे और टेस्ट क्रिकेट की बारी आती है तो उनका बल्ला खूब गरजता है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी शानदार फॉर्म न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीतने की उम्मीदों को पंख दे रही है. उन्होंने ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक डाला है. विलियमसन इतनी शानदार लय में चल रहे हैं कि पीची 8 वनडे पारियों में उन्होंने 550 से अधिक रन बना डाले हैं.

Continues below advertisement

8 पारी, एक शतक और 6 अर्धशतक

केन विलियमसन के वनडे में आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड का बेड़ा पार लगा सकते हैं. पिछली 8 वनडे पारियों में उन्होंने 550 से अधिक रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं. पिछली 8 पारियों में ऐसा केवल एक मौका रहा है जब विलियमसन ने 50 रन से कम स्कोर बनाया हो. एक और गौर करने वाला तथ्य यह है कि केन विलियमसन पिछली 21 वनडे पारियों से एक शतक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उनका यह इंतजार भी समाप्त हो गया है. ये विलियमसन के वनडे करियर का 14वां शतक है.

चैंपियंस ट्रॉफी में खूब गरजता है केन विलियमसन का बल्ला

चैंपियंस ट्रॉफी में भी केन विलियमसन का बल्ला खूब रनों की बारिश करता आया है. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक विलियमसन ने 6 पारियों में 345 रन बनाए हैं. उनका इस ICC टूर्नामेंट के इतिहास में औसत 69 का रहा है और अब तक एक शतक और तीन हाफ-सेंचुरी भी लगा चुके हैं. विलियमसन इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. अभी यह रिकॉर्ड स्टीफन फ्लेमिंग के नाम है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में 13 पारियों में 441 रन बनाए थे. विलियमसन को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 97 रनों की जरूरत है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:

'अगर रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा खेला तो...', अजहरुद्दीन ने भारतीय कप्तान पर दिया बड़ा बयान