न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अपनी धरती पर 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी भारत के हाथों 90 रन से मात मिली है. दूसरे वनडे में मिली हार के साथ ही सीरीज में अब कीवी टीम 2-0 से पिछड़ गई है. इतना ही नहीं अब सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को सीरीज के अगले दोनों मैच जीतने होंगे, वरना टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद कीवी टीम के खिलाफ भी उसी की धरती पर सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के हाथों लगातार मिली हार से कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन काफी निराश हैं.

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, "यह निराशाजनक है. हम जिस तरह से हार रहे हैं, वह चिंताजनक है. भारत को जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए. 324 का स्कोर काफी अच्छा है. बल्लेबाज के दौरान हमने इक्का-दुक्का मौकों पर संघर्ष दिखाया था लेकिन उसे जारी नहीं रख सके."

विलियमसन ने आगे कहा, "हमें इस मैच से कुछ पॉजिटिव लेते हुए अगले मैच की ओर जाना होगा. हमें परिणाम से परेशान होने की जरूरत नहीं. हमें अगले मैच पर ध्यान लगाना होगा."

बता दें कि सीरीज की शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि कीवी टीम भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देगी. लेकिन पहले दो मुकाबलों में ना कीवी टीम के गेंदबाज और ना ही उसके बल्लेबाज कोई करिश्मा करने में कामयाब हुए हैं.