Kamran Akmal On Hardik Pandya: पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया. इस भारतीय स्क्वॉड में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं हैं. बहरहाल अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड और हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है. कामरान अकमल का मानना है कि हार्दिक पांड्या के बिना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वॉड अधूरी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की काबिलियत हार्दिक पांड्या के पास है, उसकी भरपाई करना मुश्किल है. यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकता है.

Continues below advertisement

'उसके बिना भारतीय प्लेइंग 11 अधूरी है...'

कामरान अकमल ने कहा कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में एक हैं. उसके बिना चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन अधूरी होने वाली है. यह खिलाड़ी मेरा फेवरेट है. वह अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से मैच का पासा पलट सकता है. इसके अलावा गेम फिनिश करने की काबिलियत रखता है. वहीं, कामरान अकमल के अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज सुरेश रैना का मानना है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. खासकर, जब बतौर गेंदबाज वह गेंदबाजी करेगा.

Continues below advertisement

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 23 फरवरी को होगा. भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी, अब PSL का जिक्र कर ECB पर लगाए ये संगीन आरोप

इसे कहते हैं गंभीर इफेक्ट, 12 साल बाद विराट कोहली तो 10 साल बाद रोहित शर्मा खेलेंगे रणजी ट्रॉफी