पाकिस्तान के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज कमरान अकमल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कामरान अकमल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले ऐशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.


इस मामले में भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कामरान अकमल से बहुत पीछे हैं. अकमल ने कायदे ए आजम ट्रॉफी में सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 31वां शतक जड़ा है. 31 शतक के अलावा अकमल 236 मैचों में अबतक कुल 59 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं.


वहीं महेंद्र सिंह धोनी की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकों की बात करें तो वे 131 मैचों में सिर्फ 9 शतक ही लगा पाए हैं. 9 शतक के अलावा धोनी के नाम 47 अर्द्धशतक दर्ज है.


इस मामले में अकमल से ऊपर सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज लेस एम्स हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक 52 शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर हैं. गिलक्रिस्ट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 30 शतक लगाए हैं.


 


कामरान की शतकीय पारी की मदद से फैसलाबाद में नॉर्दन के खिलाफ सेंट्रल पंजाब ने खेल के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 369 रनों का स्कोर बनाया.


आपको बता दें कामरान पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं. हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.


कामरान अकमल पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे और टी-20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2017 में खेला था.