PAK vs ENG: 'इस तरह से तो क्लब टीम भी नहीं खेलती...', पूर्व पाक दिग्गज ने जमकर निकाली भड़ास
PCB: कामरान अकमल का मानना है कि पाकिस्तान की मौजूदा टीम एक क्लब टीम से भी बदतर है. जिस तरह मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद पूरी दुनिया हैरान है.
Kamran Akmal On PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगातार फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व क्रिकेटर शान मसूद की अगुवाई वाली टीम और पीसीबी पर लगातार भड़ास निकाल रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कामरान अकमल का मानना है कि पाकिस्तान की मौजूदा टीम एक क्लब टीम से भी बदतर है. जिस तरह मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद पूरी दुनिया हैरान है.
कामरान अकमल ने कहा कि मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की हार पर किसी को भरोसा नहीं रहा है. अब पाकिस्तान की टीम लोकल टीम बनकर रह गई है. इससे बेहतर क्रिकेट तो क्लब टीम खेलती है. यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्तमान स्टैंडर्ड रह गया है. हम महज छोटी-छोटी टीमों के खिलाफ जीतते हैं, लेकिन बड़ी टीमों के सामने जीत से बहुत दूर रह जाते हैं. हमारी टीम पर पूरी दुनिया हंस रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम का अप्रोच सेल्फिश है. हमारे देश में खिलाड़ी अपने पर्सनल रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं, वह अपनी टीम के बारे में नहीं सोचते.
कामरान अकमल कहते हैं कि यह पाकिस्तान के कप्तान की जिम्मेदारी है कि वह पर्सनल रिकॉर्ड के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों पर बात करें और उन्हें टीम से बाहर निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कप्तान के फेवरेट हैं उन्हें बिना किसी प्रदर्शन के लगातार मौके मिल रहे हैं. अब वक्त ऐसा आ गया है कि पूरे वर्ल्ड की टीम रिकॉर्ड बनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलती है. बताते चलें कि मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान ने 556 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसके बावजूद हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को इनिंग और 47 रनों से हराया. इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान पहली टीम बन गई है, जिसने पहली पारी में 550 रनों बनाया, लेकिन हार को टाल नहीं सकी.
ये भी पढ़ें-
'एक अंपायर को वहां नहीं होना चाहिए था...', आखिर PCB के सेलेक्शन पर क्यों भड़के बासित अली?