महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सफलतम कप्तानों में शुमार है. धोनी के पास ICC की सभी ट्रॉफी मौजूद हैं. धोनी ने अपनी करिश्माई कप्तानी के दम पर दुनियाभर की टीमों को धूल चटाई. इसके साथ ही उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी और तेज़ तर्रार विकेटकीपिंग से भी विरोधियों की नाक में दम किया, लेकिन अब एक और खिलाड़ी है जो धोनी के नक्शेकदम पर चल पड़ा है और खास बात ये है कि वो बचपन से ही धोनी बनना चाहता था. अब आप सोच रहें होंगे कि कौन वो खिलाड़ी?


चलिए अब ज्यादा सस्पेंस नहीं बनाते और उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा कर ही देते हैं. वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि लोकेश राहुल हैं. लोकेश राहुल इन दिनों अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. टीम में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, वो उसे बखूबी निभा भी रहे हैं.


राहुल इन दिनों विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ वो एक मैच फीनिशर की भी भूमिका निभा रहे हैं. मतलब धीरे-धीरे वो धोनी के रोल में खुद को फिट कर रहे हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या राहुल बनेंगे अगले धोनी?


राहुल और धोनी की समानताएं


वैसे अगर देखा जाए तो राहुल और धोनी में बहुत सारी समानताएं भी देखने को मिलती है. पहला ये कि धोनी और राहुल दोनों राइट हैंडेड बल्लेबाज़ हैं. दूसरा धोनी भी फीनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं और अब राहुल भी वनडे में अब वही काम कर रहे हैं. तीसरी समानता है दोनों विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते है. राहुल इस बार आईपीएल में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी भी करेंगे.


बचपन से ही धोनी बनना चाहते थे राहुल!


चलिए आपको एक मजेदार किस्सा बताते हैं. जिससे आपको ये भी पता चलेगा कि राहुल बचपन से ही धोनी की तरह बनना चाहते थे. बचपन में के एल राहुल के पिता उन्हें कहते थे कि, क्रिकेट छोटे शहर के बच्चों के लिए नहीं है. तब राहुल धोनी का नाम लेते थे और कहते थे, कि अगर रांची के रहने वाले धोनी को भारतीय टीम में मौक़ा मिल सकता है तो उन्हें क्यों नहीं?


धोनी की कमी पूरी कर रहे हैं राहुल!


2019 वर्ल्ड कप के बाद से धोनी मैदान पर नहीं उतरे. इस बीच राहुल को जितने भी मौके मिले हैं. उन्होंने खुद को प्रूव भी करके दिखाया है. चाहे जिम्मेदारी विकेटकीपिंग की हो, या फिर मैच को फीनिश करने की राहुल-धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं.


कप्तानी में भी बेस्ट साबित होंगे राहुल?


राहुल ने धोनी की तरह बल्लेबाज़ी, विकेटकीपिंग और मैच फीनिशिंग में तो जलवा दिखाया ही है, लेकिन एक जगह है जहां अभी उनका टेस्ट होना बाकी है और वो है कप्तानी का. इस बार IPL में उन्हें कप्तानी करनी है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो कप्तानी के मोर्चे पर भी अपनी छाप छोड़ पाते हैं, क्योंकि IPL में बतौर कप्तान राहुल का प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी का भी दावेदार बना सकता है.


कोच रवि शास्त्री ने बताया, ये भारतीय टीम विराट की सेना को दे सकती है ODI में चुनौती