Sachithra Senanayake Match Fixing: श्रीलंका के पूर्व आफ स्पिन गेंदबाज सचित्र सेनानायके मैच फिक्सिंग मामले में फंस गए हैं. उनको हम्बनटोटा उच्च न्यायालय ने लंका प्रीमियर लीग (LPL Cricket League) के दौरान साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिये ललचाने का दोषी पाया है. यह मामला साल 2020 का है और सेनानायके पर आरोप थे कि उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में 2 खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग करने के लिये ललचाया था.

Continues below advertisement

सेनानायके को 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया था. बता दें कि सेनानायके 2020 में हुई गिरफ्तारी के बाद बेल पर बाहर आ गए थे. वहीं अटार्नी जनरल के विभाग ने कहा कि देश में हाल ही में शुरू किये गए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत राष्ट्रीय स्तर के किसी खिलाड़ी को पहली बार मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है.

बताया जा रहा है कि सेनानायके को इसके लिए करीब 2.85 करोड़ भारतीय रुपयों का जुर्माना और साथ ही 10 साल की जेल भुगतनी पड़ सकती है. बता दें कि श्रीलंका में मैच फिक्सिंग जैसे मामले काफी ज्यादा देखने को मिलते रहे हैं, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) श्रीलंका को क्रिकेट में सबसे भ्रष्ट देशों में से एक बता चुका है.

Continues below advertisement

40 वर्षीय सचित्र सेनानायके के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिये एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेलकर 78 विकेट लिये हैं. उनके नाम ODI करियर में 53 और टी20 करियर में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कोलंबो किंग्स के लिये खेल रहे थारिंडु रत्नायके को फिक्सिंग की पेशकश की थी.

सचित्र सेनानायके, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2013 में KKR के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 9 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:

'क्रिकेट के लिए दुखद दिन...', चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ पर क्रिकेट जगत ने जताया शोक; जानें किसने क्या कहा

ऋषभ पंत नहीं, जहीर खान पर गिरेगी गाज? IPL 2025 के खराब प्रदर्शन पर संजीव गोयनका लेंगे बड़ा फैसला!