पाक गेंदबाज जुनैद खान बोले, चैम्पियंस ट्रॉफी में कोहली को आउट कर दुंगा
ABP News Bureau | 28 May 2017 05:25 PM (IST)
नई दिल्ली: चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज अगले महीने 1 जून से होगा. भारत अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. लेकिन भारत और पाकिस्तान के इस बड़े मैच से पहले ही बयानों का दौर भी शुरु हो गया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान का कहना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में वे विराट कोहली को आसानी से आउट कर देंगे. पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रीब्यून से बात करते हुए जुनैद ने कहा, “4 मैचों में से 3 बार मैंने विराट कोहली को आउट किया है. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन मेरे खिलाफ वो सफल नहीं हो पाएं हैं.” जुनैद ने कहा है कि कोहली अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन मुझे यकीन है कि मैं इस बार भी उनका विकेट ले लुंगा. जुनैद खुद को मानसिक रूप से कोहली से ज्यादा मज़बूत मानते हैं. इस पर उन्होंने कहा, “मैंने कोहली को उनके घर (भारत) में उनके घरेलू दर्शकों के सामने गेंदबाजी की है. इसलिए मुझे इंग्लैंड में कोई दिक्कत नहीं होगी.” जुनैद ने कहा कि जब उनका सामना कोहली से होगी तो वह उनको पहले वाला कोहली ही समझेंगे. उन्होंने कहा, “शायद मैं गलत हूं, पर मुझे लगता है कि कोहली भी मुझे पहले वाला जुनैद ही समझेंगे, जो उन्हें पहले भी आउट कर चुका है. यह सोचकर उन्हें थोड़ा रक्षात्मक होना होगा और ऐसे में वे अपना विकेट गंवा देंगे.”