India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. इंडिया के पास दूसरी पारी में कुल 257 रन की बढ़त हो चुकी है और उसके हाथ में सात विकेट बाकी है. इससे साफ है कि इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में मुश्किल लक्ष्य का पीछा करना होगा. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Baristow) ने हालांकि अपने इरादे साफ कर दिए हैं.


बेयरस्टो का कहना है कि इंग्लैंड की टीम मैच को जीतने की हर संभव कोशिश करेगी. शानदार फॉर्म में चल रहे बेयरस्टो ने कहा, ''इंडिया चाहे कुछ भी स्कोर खड़ा कर दे, हमारी कोशिश उसका पीछा करने की होगी.''


इंग्लैंड को मैच में बनाए रखने में जॉनी बेयरस्टो का अहम योगदान रहा है. इंग्लैंड की टीम 149 रन पर 6 विकेट गंवाकर बड़ी मुश्किल में फंसती नज़र आ रही थी. लेकिन बेयरस्टो ने 140 गेंद में 106 रन की पारी खेली और इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बावजूद इंडिया पहली पारी में 134 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब हो गया था.


विराट के साथ बहस पर तोड़ी चुप्पी


जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली के साथ हुए विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है. बेयरस्टो का कहना है कि वो खुशकिस्मत हैं जो उन्हें विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के विरोध 10 साल खेलने का मौका मिल रहा है. बेयरस्टो ने कहा कि जो मैदान पर हुआ वो बात अब खत्म हो चुकी है.


बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है.


IND Vs ENG: बार्मी आर्मी के निशाने पर आए विराट कोहली, आउट होने के बाद मैदान में लगे 'Cheerio' के नारे