Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट के दो बड़े बल्लेबाज आमने-सामने नजर आएंगे. एक ओर इंग्लैंड के जो रूट होंगे तो दूसरी ओर विराट कोहली रहेंगे. यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज इस सीरीज में अपने नाम एक-एक खास उपलब्धि भी निश्चित तौर पर दर्ज करते दिखाई देंगे.


दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों की 53 पारियों में कुल 2535 रन बनाए हैं. इस मामले में जो रूट सचिन तेंदुलकर से महज 9 रन पीछे हैं. यानी उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा बल्लेबाज बनने के लिए केवल 10 रन की दरकार है.


जो रूट का टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बेहद लाजवाब रहा है. रूट ने भारत के खिलाफ 25 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45 पारियों में बल्लेबाजी की और 2526 रन जड़ डाले. भारत के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 63.15 है. वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं. रूट स्पिन के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. भारतीय टीम के सामने आगामी टेस्ट सीरीज में वह बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. 


विराट भी इस लिस्ट में बनाएंगे जगह
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में विराट कोहली के नाम 1991 रन दर्ज है. यानी वह दो हजार के आंकड़े से महज 9 रन दूर है. विराट जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने 9 रन पूरे करेंगे तो वह भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शरीक हो जाएंगे. इस लिस्ट में अभी महज 4 खिलाड़ी हैं, जिनमें दो भारतीय और दो इंग्लिश बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर और जो रूट के बाद यहां सुनील गावस्कर (2483) और एलिएस्टर कुक (2431) हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट की 50 पारियों में 42.36 की औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ कुल 5 शतक जड़े हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'स्पिनर्स भारत को टेस्ट सीरीज जिताएंगे', पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ही कर दी अपनी टीम के हारने की भविष्यवाणी