Joe Root Test Centuries: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ने जारी रखे हैं. अब उन्होंने वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक ठोक डाला है. उन्होंने दूसरी पारी में 106 रन की पारी खेलने के साथ ही टेस्ट मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है. ये जो रूट के टेस्ट करियर का 36वां और साल 2024 में छठा शतक रहा. रूट की यह पारी सीरीज के दूसरे टेस्ट में मैच विनिंग भी साबित हुई है.

जो रूट अब 36 शतकों के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. इस फेहरिस्त में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38) हैं. रूट का यह शतक इसलिए भी यादगार बना क्योंकि जब वो 98 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्होंने बड़ा रिस्क उठाते हुए स्कूप शॉट खेला था. सौभाग्य से गेंद बैट से लगकर विकेटकीपर के ऊपर से पीछे की ओर चली गई. इस तरह चौका बटोर कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया.

इसी टेस्ट मैच के दौरान जो रूट इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी भी बने हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 100 बार पचास या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 119 बार ऐसा किया था.

सीरीज में 2-0 से आगे निकला इंग्लैंड

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 280 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, वहीं जवाब में न्यूजीलैंड मात्र 125 रन ही बना सका था. मुकाबला पूरी तरह इंग्लैंड के पक्ष में आ चुका था और बाकी काम बल्लेबाजों ने कर दिखाया. दूसरी पारी में बेन डकेट और जैकब बैथेल ने क्रमशः 92 और 96 रन की पारी खेली. वहीं बाकी कसर जो रूट की शतकीय पारी ने कर दी. 583 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई कीवी टीम 259 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. मैच जीतने के साथ ही इंग्लैंड अब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है.

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह की चोट पर मोर्ने मोर्कल ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या बोले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच