Joe Root Admires Team India: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 18 सालों से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अब टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में एक ऐतिहासिक सफर पर निकलने जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना इंग्लैंड गई भारतीय टीम सवालों के घेरे में है, जहां ओपनिंग और बल्लेबाजी में तीसरे क्रम पर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. हालांकि शुभमन गिल नंबर-4 का भार संभालने वाले हैं. सीरीज शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने भारतीय टीम का लोहा माना है.

Continues below advertisement

इस सीरीज से भारत और इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो रही है. बता दें कि एशेज सीरीज भी ज्यादा दूर नहीं है, उससे पहले जो रूट भारत के खिलाफ सीरीज के जरिए अच्छी लय भी प्राप्त करना चाहेंगे. रूट ने माना है कि टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड आई है.

जो रूट ने माना, मजबूत है टीम इंडिया

स्काई स्पोर्ट्स पर पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ चर्चा करते हुए जो रूट ने कहा, "एशेज सीरीज पास आ रही है, आपसे उसके बारे में सवाल भी पूछे जाएंगे. लोग भारत के खिलाफ सीरीज से एशेज को जोड़ने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपको एक शानदार टीम के खिलाफ अच्छा करना होगा. आपको तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की प्रगति को देखना चाहिए. उनके पास बढ़िया पेस अटैक, बेहतरीन बल्लेबाज और बढ़िया स्पिन अटैक है, टीम इंडिया सभी विभागों पर काम करके आई है." जो रूट का बयान इस ओर संकेत कर रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.

Continues below advertisement

भारत के खिलाफ जो रूट का रिकॉर्ड

जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 58.08 के बेहतरीन औसत से 2,846 रन बनाए हैं. वो भारत के खिलाफ टेस्ट में 10 शतक और 11 फिफ्टी लगा चुके हैं. रूट, भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का एलान, क्रिस वोक्स की वापसी; जानें कौन है कप्तान