Joe Root Push up Challenge Mujeeb Ur Rahman: जो रूट इन दिनों एसए20 में पार्ल्स रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट के बीच रूट ने 'पुश-अप' चैलेंज किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि चैलेंज में रूट कहां तक पहुंचे और किसकी जीत हुई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्ल्स रॉयल्स की टीम ड्रेसिंग रूम में नजर आ रही है. इस दौरान रूट और टीम के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान के साथ पुश अप चैलेंज करते हैं. वीडियो में आगे देखा जाता है कि मुजीब और रूट पुश अप शुरू करते हैं. धीरे-धीरे दोनों आगे बढ़ते जाते हैं. लेकिन रूट पहले ही उठ जाते हैं और मुबीज की जीत हो जाती है. चैलेंज खत्म होने के बाद ड्रेसिंग तेजी से शोर मचने लगता है.
टूर्नामेंट में रूट और मुजीब का प्रदर्शन
जो रूट: पार्ल्स रॉयल्स के जो रूट एसए20 में मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 6 मैचों की 6 पारियों में 50.25 की औसत से 201 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 92 रनों का रहा है.
मुजीब उर रहमान: वहीम मुजीब उर रहमान एसए20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से अव्वल नंबर पर हैं. मुजीब ने अब तक 6 मैचों में 17.30 की औसत से 10 विकेट चटका लिए हैं.
2025 एसए20 में पार्ल्स रॉयल्स का प्रदर्शन
एसए20 में पार्ल्स रॉयल्स की टीम शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल कर ली है. इस प्रदर्शन के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर मौजूद है. टीम के पास सबसे ज्यादा 20 प्वाइंट्स मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें...