इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मोर्गन का कहना है कि दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं. रूट 2019 के बाद से इंग्लैंड के लिए टी20 मैच नहीं खेल रहे हैं. रूट के बिना ही इंग्लैंड की टीम टी20 रैंकिंग में नंबर वन का पायदान हासिल कर पाई है. 


इंग्लैंड की टी20 बेहद मजबूत नज़र आती है. इंग्लैंड के पास बटलर, बेस्यरस्टो, रॉय, बिलिंग्स और मोइन अली के रूप में तेजी से रन बनाने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन यूएई में वर्ल्ड कप शिफ्ट होने की वजह से इंग्लैंड को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है.


यूएई की पिचें तेज गेंदबाजों के बजाए स्पिनर्स के लिए अधिक मददगार हैं. ऐसे में जो रूट इंग्लैंड के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाते हैं. रूट ना सिर्फ स्पिनर्स को बेहद अच्छे तरीके से खेलते हैं बल्कि एक छोर को मजबूती से संभाले भी रख सकते हैं.


रूट ने जताई इच्छा


जो रूट ने हाल ही में लंबे अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी की. रूट ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 87 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली. रूट पहले ही तीनों फॉर्मेट में खेलने की इच्छा जता चुके हैं. रूट ने कहा, ''इंग्लैंड के लिए मैं तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं. मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं टीम के लिए अच्छा करने की कोशिश करूंगा.''


इयोन मोर्गन ने रूट को वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा बताया है. मोर्गन ने कहा, ''जाहिर तौर पर जो रूट हमारी वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं. रूट बेहद अनुभवी बल्लेबाज हैं. हम देख रहे हैं कि रूट का अनुभव किस तरह से वर्ल्ड कप के लिए काम आ सकता है.''


बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही इंग्लैंड ने रोटेशन पॉलिसी को फॉलो किया है. इंग्लैंड की टीम हालांकि रोटेशन पॉलिसी की वजह से पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर भी आ गई है. रोटेशन पॉलिसी के तहत किसी भी खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है.


IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका